बड़ी खबर: मोतिहारी मीना बाजार सब्जी मंडी में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

बड़ी खबर: मोतिहारी मीना बाजार सब्जी मंडी में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

 

मोतिहारी मीना बाजार सब्जी मंडी में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक

मोतिहारी (Motihari): शहर के मीना बाज़ार में आग लगने से कई सब्जी दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है। शहर के बीचोबीच स्थित मीना बाजार में 15 से अधिक दुकान को आग ने अपनी की चपेट में लेते हुए तांडव मचाया। स्थानीय दुकानदारो व दमकल की गाड़ी के पहुंचने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई । घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जाता है । आग में लाखों की संपत्ति जलने की आशंका जताई जा रही है।


घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस निरीक्षक गौरी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि जब सभी सब्जी दुकानदार घर चले गए तो मध्य रात्रि के बाद सब्जी बाजार से अचानक आग की लपटें उठने लगी।


तब फुटपाथ पर सोने वालों ने इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। इसके बाद आग से बचाव के उपाय किए जाने शुरू किए गए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अग्निपीड़ित दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है। सभी को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आवश्यक मदद की जाएगी।


न्यूज डेस्क






0 Response to "बड़ी खबर: मोतिहारी मीना बाजार सब्जी मंडी में लगी आग, लाखों की संपत्ति हुई खाक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article