
रालोसपा नेता मधु सिंह ने लाचार परिवार को घर बनाने के लिए दी आर्थिक मदद
Chiraiya (चिरैया): प्रखंड के रूपहारा गांव पहुंचे रालोसपा नेता एवं चिरैया विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी मधु सिंह उर्फ मधुरेंद्र कुमार सिंह। रूपहारा गांव के अवध बैठा के छोटे भाई की परदेस में अकस्मात मृत्यु हो गई थी, उस गरीब परिवार को घर बनाने के लिए सहायता राधि उन्होंने दी।
उसके बाद वे परेवा गांव के सुशील पाठक के माता जी के श्राद्धकर्म में पहुंचे। उन्होंने कहा कि देश गरीबी, बेरोजगारी से तो त्रस्त है ही, अब निजीकरण से भी परेशान है। राज्य में डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि चिरैया विधानसभा विकास से कोसों दूर है। पूर्व के नेताओं ने इसे लूटने का काम किया। यदि जनता मुझे मौका दे, तो मैं क्षेत्र की जनता के लिए ऐतिहासिक काम करके दिखाऊंगा।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "रालोसपा नेता मधु सिंह ने लाचार परिवार को घर बनाने के लिए दी आर्थिक मदद"
Post a Comment