
डीलर पर राशन कला बाजार में बेचने का लगा आरोप
केसरिया (Kesariya): (संसू) थाना क्षेत्र के ताजपुर ग्राम निवासी डीलर बंसत पासवान पर राशन को कला बाजार में बेचने का आरोप है ।
एसडीओ चकिया के आदेश पर एम ओ अरूण कुमार सिंह के द्वारा बंसत पासवान पर गरीबों को मिलने वाले राशन को कला बाजार में बेच दिया गया था। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर जाचं कि मांग कि गई थी जिसमें जाचोपरांत मामला सत्य पाया गया ।
जिसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसे डीलर बंसत पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसका पुष्टि थानाध्यक्ष विनय कुमार ने किया।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "डीलर पर राशन कला बाजार में बेचने का लगा आरोप "
Post a Comment