मैट्रिक व इंटर के परीक्षा प्रपत्र में अधिक शुल्क लेने के खिलाफ डीईओ को ज्ञापन सौपते हुए छात्र राजद सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष:- मो० रेहान खान

मैट्रिक व इंटर के परीक्षा प्रपत्र में अधिक शुल्क लेने के खिलाफ डीईओ को ज्ञापन सौपते हुए छात्र राजद सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष:- मो० रेहान खान

 

मैट्रिक व इंटर के परीक्षा प्रपत्र में अधिक शुल्क लेने के खिलाफ डीईओ को ज्ञापन सौपते हुए छात्र राजद सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष:- मो० रेहान खान

सीतामढ़ी (Sitamadhi): मैट्रिक व  इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म के साथ अधिक परीक्षा प्रपत्र शुल्क लिए जाने को लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मो० रेहान खान के नेतृत्व में डीईओ से मिलकर ज्ञापन सौपा। साथ ही परीक्षा फॉर्म के साथ शिक्षण शुल्क के नाम पर अधिक राशि वसूल किए जाने की शिकायत की। 


छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मो० रेहान खान ने डीईओ को कहा की मैट्रिक परीक्षा फॉर्म के लिए निर्धारित 830 रुपये शुल्क के बदले 1200 रुपये व इंटरमीडिएट 1220 रुपये के बदले 3005, 1850, 2525, 2315 और 2200 रुपये लिया जा रहा है। 


जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि ऐसे हाई स्कूलों और कॉलेजों को चिन्हित कर विद्यार्थियों से निर्धारित परीक्षा शुल्क से अधिक वसूल की गई राशि को जल्द से जल्द लौटा दिया जाएगा। 


साथ ही जिलाध्यक्ष ने कहा हैं की अगर वसूल की गई अधिक राशि छात्र-छात्राओं को नही लौटाई जाती है तो छात्र राजद सीतामढ़ी चर्मबद आंदोलन करेगा। 


साथ ही जिलाध्यक्ष मो० रेहान खान  ने जिला प्रशासन से माँग की है, ऐसे हाई स्कूलों और कॉलेजों पे सख्त से सख्त करवाई हो। 


मौके पे छात्र राजद के जीला उपाध्यक्ष मो० असलम, छात्र राजद के जिला महासचिव मो० जावेद खान, छात्र राजद के नगर अध्यक्ष मो० मेराज अली, SLK कॉलेज अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ रवि और गोयनका कॉलेज अध्यक्ष सुनील कुमार, विशाल सिंह और अन्य क्रांतिकारी साथी मौजूद थे।


सीतामढ़ी से मोहम्मद दिलशाद की रिपोर्ट




0 Response to "मैट्रिक व इंटर के परीक्षा प्रपत्र में अधिक शुल्क लेने के खिलाफ डीईओ को ज्ञापन सौपते हुए छात्र राजद सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष:- मो० रेहान खान"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article