
गोपालगंज में अपराधियों ने मारी पत्रकार को गोली, इलाके में दहशत
गोपालगंज (Gopalganj): जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है। गोपालगंज में अपराधियों ने एक पत्रकार को गोली मार दी है। सुबह सुबह हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
खबर के मुताबिक गोपालगंज के मांझा में अपराधियों ने पत्रकार रंजन पांडेय को गोली मार दी है जिसके बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। बताया जाता है कि वो घर से कोचिंग में पढ़ाने के लिए जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने रंजन पांडेय को गोली मार दी है।
बताया जा रहा है कि अपराधी बुलेट पर सवार थे और वे तीन की संख्या में थे। राजन पांडेय जैसे ही मांझागढ़ पुरानी बाजार में पहुंचे तभी उन्हें सरेआम उन्हें गोली मार दी गयी। गोली लगने के बाद पत्रकार वहीं पर गिर गये जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है।
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "गोपालगंज में अपराधियों ने मारी पत्रकार को गोली, इलाके में दहशत"
Post a Comment