आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पताही-ढाका रोड जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पताही-ढाका रोड जाम

Dhaka-Patahi road jam

पताही (Patahi): थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में पानी के परेशानी के लेकर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। लोगों ने पताही से ढाका जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 2 घटें बाद पताही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण समाधान होने तक जाम पर डटे रहने के लिए उतारू थे।

आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि गांव में पानी निकासी के लिए नाला नही बना है, जिससे पानी सड़क पर जमा होने लगा है और घरों में पानी प्रवेश कर गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी के जमाव से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। खबर लिखे जाने तक जाम समाप्त नहीं हुआ था।


पताही से संतोष राऊत की रिपोर्ट




0 Response to "आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पताही-ढाका रोड जाम"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article