
मनरेगा मैन पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर कर्मवीर गांधी पुस्तकालय में महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के बैनर तले एक शोक सभा का आयोजन किया गया
केसरिया (Kesariya): (संसू)समाजवादी सोच रखने वाले मनरेगा मैन पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर केसरिया नगर पंचायत स्थित कर्मवीर गांधी पुस्तकालय में महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के बैनर तले एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सह संचालन शिक्षक नेता सीताराम यादव ने किया।
इस अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि समर्पित किया गया। वही इस संदर्भ में शिक्षक नेता सीताराम यादव ने कहा की पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पहचान बिहार के कद्दावर नेता के तौर पर होती थी।
वही उन्होंने कहा कि केसरिया के विकास में भी उनका सहयोग रहा है। वही पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुमित्रा कुमारी यादव ने कही कि मनरेगा मैन व पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह का लालू जी के साथ 32 वर्षो तक का राजनीतिक सफर रहा है।वे समाजवादी विचारधारा के प्रखर नेता थे।
वही इस सभा को जदयू नेता वशील अहमद खां,चून्नू सिंह,कांग्रेस नेता इरफानूल हक खां,प्रफुल्ल कुंअर,श्री भगवान दूबे,संजय पाण्डेय,भाकपा नेता राजेंद्र सिंह, नेजाम खांन,चौरसिया ध्रुव प्रसाद, हरिशंकर पासवान, गया प्रसाद, नारायण किशोर राय,उप मुख्य पार्षद रौशन कुमार,अजीत सहनी सहित अन्य बुद्धिजीवीयों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका जीवन ही संदेश था तथा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। वही इस सभा के पूर्व दो मिनट का मौन रख कर उनके प्रति शोक व्यक्त किया गया।
इस मौके पर सुबोध पाठक, नवल पासवान,इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "मनरेगा मैन पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर कर्मवीर गांधी पुस्तकालय में महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के बैनर तले एक शोक सभा का आयोजन किया गया"
Post a Comment