
दीपक बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकिया एसआरएपी कॉलेज के अध्यक्ष, पूर्व नगरमंत्री श्वेता सिंह ने दी शुभकामनाएं
चकिया (Chakia): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चकिया द्वारा शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय चकिया में अभाविप के एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज इकाई गठन किया गया। जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या- सुश्री श्वेता सिंह, जिला संयोजक-अभिषेक आर्यन, नगर मंत्री- आशुतोष कुमार, छात्र-संघ कोषाध्यक्ष- बृजराज कुमार, नगर सह मंत्री-अमित शर्मा ,राहुल गुप्ता एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या-सुश्री श्वेता सिंह ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया। उन्होनें कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना है।
वहीं जिला संयोजक- अभिषेक आर्यन एवं नगर मंत्री आशुतोष कुमार ने कहा कि इस साल विद्यार्थी परिषद सभी कॉलेज कैंपस में अपनी इकाई खड़ा करके छात्रों के समस्याओं का निदान करेगी और अपने स्थापना काल से हीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देश व्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग समाज-जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। बांग्लादेशी अवैध घुसपैठ और कश्मीर से धारा 370 को हटाने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर आदोलन चलाते रहा है। उसका परिमाण हम सभी भारत देश वासियों को आज मिला हैं और 370 हटा हैं। जम्मू कश्मीर से इसमें विद्यार्थी परिषद की अहम भूमिका थी।
छात्र-संघ कोषाध्यक्ष बृजराज कुमार ने कहा की विद्यार्थी परिषद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज लगभग सभी कैंपस में 365 दिन काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि विद्यार्थी परिषद आज सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी मूलमंत्र ज्ञानशील एकता से प्रभावित होकर विद्यार्थी इससे जुड़ते हैं और पढ़ाई के साथ साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम करते हैं।
इकाई गठन के तहत कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी ,सुजीत यादव शुभम कुमार ,चंदन कुमार ,कॉलेज मंत्री आदित्य कुमार ,कॉलेज सह मंत्री प्रिंस ठाकुर ,नवल कुमार ,आशुतोष कुमार, राजा बाबू कोश प्रमुख, प्रभात कुमार मीडिया ,प्रभारी प्रिंस पटेल ,खेल प्रमुख ,धीरज कुमार, एस एफ डी प्रमुख प्रभात कुमार, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य शिवांश कुमार ,राजन कुमार ,संतोष कुमार ,राज कुमार, चंदन संजीव कुमार , छोटन कुमार ,शिवम कुमार एवं दर्जनों को कार्यकारणी सदस्य दायित्व दिया गया।
मौके पर उपस्थित उज्जवल पी पाण्ड्य, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष सुदीप पांडे, पांडे एस एफ डी, प्रमुख शिवम सिंह, आशीष कुमार प्रिया कुमारी, अस्वनिता कुमारी,आदित्य सिंह आदी मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "दीपक बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चकिया एसआरएपी कॉलेज के अध्यक्ष, पूर्व नगरमंत्री श्वेता सिंह ने दी शुभकामनाएं"
Post a Comment