
तस्करी को बंगलादेश भेजे जा रहे मवेशी सहित तस्कर पताही से गिरफ्तार, ढाका के हैं तस्कर
पताही (Patahi) : तस्करी के चार मवेशी बरामद, दो गिरफ्तार। ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा।
मामला जो हैं पताही थाना क्षेत्र का है। यहां आए दिन तस्करों का वर्चस्व बढ़ रहा है। सीधा-सीधा कहा जाए तो इस क्षेत्र से मवेशियों का आयात इतना बढ़ गया है कि प्रशासन को भनक तक नहीं। यहां पर तस्करों का गढ़ दिन पर दिन फैलता जा रहा है।
मवेशियों को ट्रक और पिकअप में पांच से आठ मवेशियों को भरकर ले जाया जाता है। जिसको लेकर प्रशासन को सूचना दी गई।
पताही में आज सुबह 4:00 बजे की घटना है एक पिकअप पर 4 मवेशियों को लादकर ले जा रहे थे जिसको ग्रामीणों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से पकड़ा गया, जिसमें दो तस्कर को पकड़ स्थानीय थाना पताही प्रशासन को सूचना दें सुपुर्द कर दिया गया।
उक्त जगह पर पताही थाना प्रशासन पहुंचकर गाड़ी और मवेशी को अपने कब्जे में लेकर उन लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का काम किया।
बांग्लादेश भेजा जा रहा था मवेशी, जिले के ढाका के निवासी है तस्कर।
भारत नेपाल सीमा का खूब फायदा उठाते हैं तस्कर सुबह का फायदा उठाकर बॉर्डर क्रॉस करा देते हैं तस्करी की गई मवेशी।
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट
0 Response to "तस्करी को बंगलादेश भेजे जा रहे मवेशी सहित तस्कर पताही से गिरफ्तार, ढाका के हैं तस्कर"
Post a Comment