
मोतिहारी पुलिस ने तस्करी के चरस के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
चकिया (Chakia): पूर्वी चंपारण के चकिया टोल प्लाजा से पुलिस ने नशीले चरस को बरामद किया है।
पुलिस ने महाराष्ट्र नम्बर के स्विफ्ट डिजायर कार से चरस को बरामद किया है और साथ ही पुलिस ने कार में सवार चार लोगों के साथ सात लोगो को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर टॉल प्लाजा पर वाहनों की जांच किया गया। जिसमें 52 पकैट में रखे 26 किलो 400 ग्राम चरस बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि कार से महाराष्ट्र के निवासी उस्मान सफी और विजय वंशी पर्षद को गिरफ्तार किया है। जिनके निशाने देही पर सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि चरस को नेपाल से रक्सौल के रास्ते मुम्बई भेज जा रहा था। मुम्बई के बालीवुड के कनेक्शन की भी जांच किया जा रहा है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "मोतिहारी पुलिस ने तस्करी के चरस के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार"
Post a Comment