पताही में बिना किसी जानकारी के पूरा दिन गायब रहती बिजली, लोगो में बढ़ रहा आक्रोश

पताही में बिना किसी जानकारी के पूरा दिन गायब रहती बिजली, लोगो में बढ़ रहा आक्रोश

 

पताही में बिना किसी जानकारी के पूरा दिन गायब रहती बिजली, लोगो में बढ़ रहा आक्रोश

पताही (Patahi): पताही sub-station से कई बार बंद हो रही बिजली पर जानकारी नहीं मिलती कहीं से ।


बारिश होने के बाद भी पताही में आये दिन अघोषित बिजली कटौती कर दी जा रही है, कारण जानने लोग जब विद्युत शक्ति उपकेंद्र पताही के कार्यालय में फोन लगाते हैं तब फोन रिसीव नहीं किया जाता।


पताही में बिना किसी जानकारी के पूरा दिन गायब रहती बिजली, लोगो में बढ़ रहा आक्रोश

पताही की विद्युत व्यवस्था चरमराई हुई है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आक्रोश बढ़ रहा है।


कुछ घंटों की बारिश के बाद उम्स भी बढ़ गई है। वहीं दो दिन से तेज धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं, लेकिन बिजली साथ नहीं दे रही है। 


घंटों बिजली गुल रहने से कई घरों में इनवर्टर जवाब दे गए। विभागीय अधिकारी कर्मचारी इतने लापरवाह हैं कि उन्हें जनता की तकलीफों से सरोकार नहीं है। इधर शाम के समय जब भी बारिश होने की संभावना दिखती है, हवा चलती हैं तो बिजली बंद कर दी जाती है। यह समस्या कई दिनों से बनी हुई है। 


पिछले दो तीन दिनों से बिजली की समस्या गंभीर हो गई है। मंगलवार 8 सितंबर को दिनभर बिजली की लुकाछिपी जारी रही। मंगलवार को अघोेषित बिजली कटौती से परेशान होकर जब नागरिकों ने जेई को फोन लगाया तो वे बोले 33 kv ऊपर से ही ख़राब है


प्रदेश में मांग से ज्यादा बिजली उत्पादन के बावजूद गर्मी आते ही अघोषित कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के कई हिस्सों में दो दिन से किस्तों में बिजली गुल हो रही है। हालांकि बिजली कंपनी ने ना तो कटौती का शेड्यूल जारी किया है, न ही कटौती की बात स्वीकार रही है।


बीते कुछ दिनों से सुबह 6 से शाम 5 बजे के बीच करीब कई बार बिजली काटी जा रही है।


पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट




0 Response to "पताही में बिना किसी जानकारी के पूरा दिन गायब रहती बिजली, लोगो में बढ़ रहा आक्रोश"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article