
निजी शिक्षकों को भी मिले सरकार से लाभ सौंपा गया ज्ञापन खबर जाने विस्तार से
पताही (Patahi): निजी विद्यालयों के निदेशकों एवम् शिक्षकों की स्थिति जो बहुत ही तकलीफ से गुजर रही है, न ही कोई सरकारी सहायता या अनुदान की राशि से भी आर्थिक मदद की तरफ कोई ध्यान दे पा रही है।
इन परिस्थितियों में सरकार से अनुदान के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ निजी विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं निदेशकों को मिल सके ताकि वे जीवित रह सकें, इसके लिए आज शिकरहना एवम् पकड़ीदयाल अनुमंडल यूपीएसए के शीर्ष पदाधिकारियों ने चिरैया के सत्ताधारी पक्ष के विधायक श्री लाल बाबू प्रसाद गुप्ता जी से मुलाकात कर संगठन के तरफ से 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
श्री गुप्ता ने अपने स्तर से हर संभव मदद करने की बात कही और अपनी तरफ से पूरा आश्वासन दिया ।
यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सिकरहना एवम् पकड़ीदयाल अनुमंडल के पदाधिकारियों में ज्ञापन सौंपने के दौरान युनाईटेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पकड़ीदयाल अनुमंडल उपाध्यक्ष अवधेश द्विवेदी, जिला संरक्षक ओमप्रकाश पांडे, जिला संयोजक अनिल झा, जिला सचिव वरुण सिंह, सिकरहना अनुमंडल अध्यक्ष नीतीश पांडे, सचिव सह जिला संयोजक डॉ चंद्रभूषण कुमार के साथ साथ जिला महासचिव रविरंजन ठाकुर"प्रफुल्ल" की उपस्थिति अहम रही।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "निजी शिक्षकों को भी मिले सरकार से लाभ सौंपा गया ज्ञापन खबर जाने विस्तार से"
Post a Comment