
बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शनिवार को मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंस का खूब उड़ाया गया मजाक
केसरिया(Kesariya): प्रखंड कार्यालय के समीप बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शनिवार को मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंस को नजर अंदाज करते हुए सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायीका का एक दिवशीय धारण प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसमे केसरिया राजद विधायक का भरपूर समर्थन सेविका व सहायिका को मीला।
उन लोगो का मांग कुछ इस प्रकार से है---
जैसे सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा,चयन मुक्त कि प्रक्रिया बंद करने, तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं किया जाए तब तक सेविका को 22000 व सहायिका को 18000 हजार रुपया मानदेय के रूप में दिया जाए,सेविकाओं को अन्य कार्य के लिये प्रोत्साहन राशि सहित सतरह सूत्रि मांगो का ज्ञापन स्थानीय विधायक डाo राजेश कुमार सौपा।
मौके पर बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष रुपम देवी,सचिव जूली कुमारी इत्यादि उपस्थित थी।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शनिवार को मुख्यालय पर सोशल डिस्टेंस का खूब उड़ाया गया मजाक"
Post a Comment