
शिकारगंज हाई स्कूल में हुआ चिरैया विधानसभा विधायक का बैठक
शिकारगंज (Shikarganj): चिरैया विधानसभा के अंतर्गत चिरैया प्रखण्ड के शिकारगंज मंडल के हाई स्कूल के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय कार्यकारणी बैठक बुलाया गया।
जिसमें विधानसभा प्रभारी अनिश सिंह एवं सभी पंचायत अध्यक्ष तथा मंडल कमिटी के सभी पदाधिकारीगण एवं जिला प्रावक्ता अमोद कुमार सिंह उर्फ कुमोद सिंह , युवा जिला प्रवक्ता जयराम निषाद जी, युवा मंडल अध्यक्ष सुमंत यादव जी , विकास कुमार, सनोज कुमार, रिपु कुमार, आकाश कुमार, सभी माननीय कर्याकर्तागण उपस्थित रहे।
पताही से आदित्य रंजन की रिपोर्ट
0 Response to "शिकारगंज हाई स्कूल में हुआ चिरैया विधानसभा विधायक का बैठक"
Post a Comment