
सीमावर्ती क्षेत्र से जोशवर्धक दवाईयों के साथ एक युवक हिरासत में
घोड़ासहन (Ghorashan): भारत नेपाल सीमा पर तैनात शास्त्र सीमा बल के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र से हजारो रुपये मूल्य के तस्करी कर ले जा रहे जोशवर्धक दवाएं सहित अन्य दवाओं के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है.
उक्त छापेमारी एसएसबी 71 बटालियन जमुनिया के द्वारा शुक्रवार की रात्री की पिलर संख्या 357/10 के समीप की गयी, मामले की पुस्टि करते जमुनिया एसएसबी के कैम्प इंचार्ज सह इंस्पेक्टर नीलमणि ने बताया कि गुप्त सूचना की आधार पर की गयी उक्त करवाई में लगभग 80 हजार रुपये मूल्य के जोशवर्धक दवाइयों एवं ताकत की दवाओं के साथ एक युवक को पकड़ा गया है।
पकड़ा गया युवक घोड़ासहन के एक मेडिकल दुकान से उक्त दवा की खरीदारी कर नेपाल ले जा रहा था।युवक की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के 30 वर्षीय धर्मराज प्रसाद कुशवाहा के रूप में की गयी।जिसे पूछताछ करने के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात घोड़ासहन कस्टम को हैंडओवर कर दिया गया है।
न्यूज डेस्क
0 Response to "सीमावर्ती क्षेत्र से जोशवर्धक दवाईयों के साथ एक युवक हिरासत में "
Post a Comment