
पताही थाना क्षेत्र के बेलाहीराम गांव के नदी में डूबने से एक युवक हुई मौत
पताही (Patahi): मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के बेलाहीराम गांव के नदी में डूबने से एक युवक हुई मौत ग्रामीणों खलबली मच गई।
शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। शव मिलने की खबर मिलते ही तालाब किनारे लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतक युवक की पहचान बेलाहीराम गांव निवासी उमेश शाह का पुत्र अजीत कुमार के रूप में हुआ है। अजीत लगभग 12:00 बजे से अपने घर से गायब था, जिसकी तलाश घर वाले कर रहे थे। लेकिन उसका पता नहीं चल पा रहा था।
शाम को ग्रामीण हल्ला किया कि तालाब किनारे एक युवक का शव छता रहा है जिसे देखा गया तो उसकी पहचान अजीत के रूप में हुई है।
चन्द्रिका बाबा के मठ से समीप पोखड़ में अचानक पैर फिसलने से डूब जाने से मौत।
मौके पर पहुची पताही पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट
0 Response to "पताही थाना क्षेत्र के बेलाहीराम गांव के नदी में डूबने से एक युवक हुई मौत"
Post a Comment