
केसरिया थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
केसरिया (Kesariya): (संसू) थाना क्षेत्र के गौवन्द्री चौक के पास से गुप्त सूचना के आधार पर मननपुर निवासी थाना कल्याण पुर के चूनचून शर्मा को चोरी के बाईक के आरोप मे केसरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उक्त गिरफ्तार के विरुद्ध स्थानीय थाना में पूर्व से कांड सं0-384/20 दर्ज है।इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष विनय कुमार ने किया।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट
0 Response to "केसरिया थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोर को गिरफ्तार कर भेजा जेल"
Post a Comment