
पिपरा के श्यामबाबू यादव ही होंगे एनडीए उम्मीदवार: पूर्व मंत्री
चकिया (Chakia): बिहार सरकार के पूर्व कारा मंत्री बसावन प्रसाद भगत का एक दिवसीय दौरे के अंतर्गत पिपरा विधानसभा के बथना, मधुरापुर और महुआवा में बैठक हुई। इसी क्रम में चकिया बाजार समिति द्वार पर स्थित अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के प्रतिमा पर उन्होंने माल्यार्पण किया।
माल्यार्पण के बाद प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनेगी। पत्रकारों ने जब उनसे यह सवाल किया कि एनडीए का पिपरा विधानसभा का उम्मीदवार कौन होगा तो उन्होंने साफ तौर पर यह कहा कि श्यामबाबू यादव वर्तमान विधायक है और वही एनडीए के उम्मीदवार होंगे।
मौके पर चकिया नगर पूर्व अध्यक्ष श्यामा तोदी, वर्तमान नगर अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, सुधीर मिश्रा, रोहित सिंह, आदिल रजा, अनूप लाल कुशवाहा, अवधेश सिंह, प्रभु स्वर्णकार, शंभू सहनी, भोला शर्मा, लखविंदर राम, प्रकाश गुप्ता, शंभू प्रसाद गुप्ता, अरशद अली, प्रमोद चौहान आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "पिपरा के श्यामबाबू यादव ही होंगे एनडीए उम्मीदवार: पूर्व मंत्री"
Post a Comment