
एनडीए के जीत तय, एक - एक कार्यकर्त्ता है संकल्पित : जदयू नेता चन्द्रभूषण सिंह
पताही (Patahi): चिरैया विधानसभा अंतर्गत बखरी स्थित विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के आवास पर रविवार को भाजपा व जदयू के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधायक संग बैठक की। बैठक में दोनों दल के नेताओं द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर लेकर रणनीति बनांते हुए चर्चा की गई ।
उक्त बैठक में विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने भाजपा व जदयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव हार – जीत का फैसला करने के लिए नहीं है, यह चुनाव विकास बनाम भ्रष्टाचार का है। पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार बिहार के नितीश कुमार की सरकार व केंद्र की मोदी सरकार ने कैसे कदम से कदम मिलाकर लोगों की सेवा की है। आम जनों में एनडीए की क्या पहचान है यह हमें किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है।हम जीतेंगे जनता के सहयोग से केवल एक दुसरे की साथ की आवश्यकता है।
बैठक के दौरान विधायक लालबाबू ने जदयू के सभी अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर जदयू के चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के नेतृत्व में हम ये चुनाव जीत रहे हैं और चिरैया विधानसभा से भाजपा के विधायक की ही जीत होगी।जिसके लिए जदयू का एक – एक कार्यकर्ता संकल्पित है।
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा की यह विधानसभा चुनाव में जीत जानता पहले ही सुनिश्चित कर चुकी है, उन्हें सब पता है अब केवल चुनाव और गिनती बाकि है, कार्यक्रम में जदयू और भाजपा के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोट
0 Response to "एनडीए के जीत तय, एक - एक कार्यकर्त्ता है संकल्पित : जदयू नेता चन्द्रभूषण सिंह"
Post a Comment