राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 116 जयंती मनाई गई

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 116 जयंती मनाई गई

Gandhi and Shastri Jayanti in Chakia

चकिया (Chakia): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों शिक्षण संस्थानों कार्यालयों व सहित सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित दोनों महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन प्रकट किया गया। 

इसी कड़ी में हेब्रोन मिशन पब्लिक स्कूल परिसर में रोटरी क्लब के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित कर माल्यार्पण के बाद कुष्ठ आश्रम से आए 50 परिवारों के बीच वस्त्र आदि वितरित की गई। 

मौके पर रोटरी के अध्यक्ष मनोज बजाज सचिव स्टैनली पिल्लई  मुकेश शर्मा, अवधेश कुमार, बाबू  पिल्लायी सहित अन्य मौजूद थे।वहीं शहर स्थित बाबूलाल साह प्लस टू तथा बीएएपी प्लस टू मध्य विद्यालय चकिया बालक सहित लेवाना पब्लिक स्कूल, ट्रांसीडेंस  इंटरनेशनल स्कूल,संत जेवियर्स  हाई स्कूल ,लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल, लॉर्ड बुद्धा पब्लिक तथा  कैंब्रिज पब्लिक स्कूल सहित अन्य में दोनों महापुरुषों के तैल  चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा  दोनों महापुरुषों के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प  लिया गया।

मौके पर मृगेंद्र कुमार सिंह, रागिनी कुमारी, रामनारायण पासवान, मुकेश शर्मा, मुनमुन ख्वास, संयम नासिर , हरिकिशोर पाठक, विशाल जयसवाल सहित अन्य मौजूद थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 116 जयंती मनाई गई"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article