
ढाका नगर परिषद में रिक्त पड़े मुख्य पार्षद के पद को लेकर 15 अक्टूबर को चुनाव
ढाका (Dhaka): ढाका नगर परिषद में रिक्त पड़े मुख्य पार्षद के पद को लेकर 15 अक्टूबर को चुनाव होगा। पूर्व में मुख्य पार्षद नाजरा खातुन के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद उच्च न्यायालय ने चुनाव कराने का निर्देश दिया है।
उच्च न्यायालय के निर्देश पर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेन्द्र राम ने डीएम को पत्र भेजकर मुख्य पार्षद के रिक्त पद पर 15 अक्टूबर को चुनाव कराने तथा 8 अक्टूबर तक सभी वार्ड पार्षदों को बैठक के लिए पत्र का तामिला करा देने का अनुरोध किया गया है।
पूर्व में मुख्य पार्षद नाजरा खातुन के विरूद्ध लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर 6 जूलाई को विशेष बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें मुख्य पार्षद की कुर्सी चली गयी थी।
पुन: मामले में उच्च न्यायालय के निर्देश पर 20 सितम्बर को विशेष बैठक बुलायी गयी लेकिन इस बार भी कुर्सी नहीं बच सकी थी। इधर, 15 को होनेवाले चुनाव के संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि उन्हें इसकी मौखिक सूचना मिली है। लेकिन कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है। क्योंकि चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रक्रिया जिला द्वारा किया जाना है।
न्यूज डेस्क
0 Response to "ढाका नगर परिषद में रिक्त पड़े मुख्य पार्षद के पद को लेकर 15 अक्टूबर को चुनाव"
Post a Comment