
19-मोतिहारी विधानसभा से The Plurals Party के प्रत्यासी होंगे युवा समाजसेवी मुन्ना कुमार
मोतिहारी (Motihari): 10 वर्षों से लगातार समाज सेवा करने वाले युवा मुन्ना कुमार, जो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार देश को नेतृत्व प्रदान कर चुके हैं और दर्जनों से ज्यादा अवॉर्ड प्राप्त है, को The Plurals party ने 19-मोतिहारी विधानसभा से अपना प्रत्यासी बनाया है।
पार्टी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुन्ना कुमार को टिकट देते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी। पुष्पम प्रिया चौधरी बहुत जल्द मोतिहारी की धरती पर यहां के युवाओं और जनता के बीच होगी।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "19-मोतिहारी विधानसभा से The Plurals Party के प्रत्यासी होंगे युवा समाजसेवी मुन्ना कुमार"
Post a Comment