20-चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार 19 को भरेंगे अपने नामांकन पर्चा

20-चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार 19 को भरेंगे अपने नामांकन पर्चा

Independent candidate Chiraiya Constituency Sanjay Kumar

चिरैया (Chiraiya): चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार 19 अक्टूबर 2020 सोमवार को विधानसभा क्षेत्र ढाका से अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। इस दौरान संजय कुमार अपने काफिले के साथ सुबह  8 बजे परसौनी कपूर स्थित अपने पैतृक निवास से निकलेंगे जो कि पताही  के झंडा चौक, शिकारगंज, सेमरा, चिरैया, गंगा पीपर, हरवोलबा, अम्बरीया से होते हुए ढाका को पहुंचेंगे और फिर सुबह 11 बजे अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। 

उसके बाद संजय कुमार अपने काफिले के साथ  चिरैया विधानसभा के रूपहरा पंचायत में पहुंचेंगे, जहां वे रूपहरा  मध्य विद्यालय के प्रांगण में एक जन सभा को संबोधित करेंगे।

पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट




0 Response to "20-चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार 19 को भरेंगे अपने नामांकन पर्चा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article