
विधानसभा चुनाव के दौरान थर्मल स्कैनिंग के लिए आशा फैसिलेटेटर व कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
चकिया (Chakia): आशा दिवस के अवसर पर शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल परिसर स्थित नवनिर्मित एएनएम हॉस्टल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आशा फैसिलेटेटर व आशा कार्यकर्ता आदि ने भाग लिया।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन के दिशा निर्देश में प्रशिक्षक के रूप में बीसीएम धर्मेंद्र कुमार व बीएमसी सुजीत कुमार दीपक ने सर्वे तथा ड्यू लिस्ट के अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का थर्मो स्कैनिंग आदि करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया।
इस बाबत बीसीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं का थर्मो स्कैनिंग करना है जिनके शरीर का तापमान मानक से अधिक होगा, उसे अलग रखना है तथा सामान्य तापमान रहने पर वैसे मतदाता कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस कार्य में आशा फैसिलेटेटर व कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी। इसलिए थर्मो स्कैनिंग का प्रशिक्षण दिया गया है।
प्रशिक्षण समापन के बाद कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के आलोक में पल्स पोलियो उन्मूलन तथा टीकाकरण के प्रति अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व बीसीएम व बीएमसी ने संयुक्त रूप से किया। रैली के दौरान दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत रहे बरकरार तथा संपूर्ण टीकाकरण कराना है, बारह प्रकार की बीमारियों से बचाना है आदि का नारा लगाया गया।
मौके पर आशा फैसिलिटेटर प्रतिभा वर्मा, नीरू देवी, रुकसाना खातून, गोल्डी देवी, आशा कुमारी, आशा देवी ,तारामती देवी, मुन्नी कुमारी, किरण देवी व आशा कार्यकर्ताओं में नूतन कुमारी, सुनीता कुमारी, आशा देवी, रूबी देवी, सीमा कुमारी, मालती देवी, विभा कुमारी सहित अन्य मौजूद थीं।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "विधानसभा चुनाव के दौरान थर्मल स्कैनिंग के लिए आशा फैसिलेटेटर व कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण"
Post a Comment