
घोड़ासहन में आधुनिक सुविधाओं से लैस दिव्या पैलेस मैरेज हॉल का हुआ उद्घाटन
घोड़ासहन (Ghodasahan): भारत नेपाल सीमावर्ती शहर घोड़ासहन के मीडिल स्कूल रोड में आधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित नव निर्मित दिव्या मैरेज हॉल का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड पूर्वीचम्पारण जिले के प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतिष्ठान का घोड़ासहन सीमावर्ती क्षेत्रों में उद्घाटन होना हम सभी के लिए गौरव की बात है। इस होटल में सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो जिला या राज्य स्तर के होटल में मौजूद होता है।
वहीं मैरेज हॉल के ऑनर मनोज जायसवाल ने बताया कि वर्षों के मेहनत के बाद उनका सपना साकार हुआ है। वे बचपन से ऐसे प्रतिष्ठान के निर्माण का सपना देखते थे जो कई वर्षों बाद अब जाकर साकार हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि इस होटल को मैरेज हॉल के अलावा बांकेस्ट हॉल, मीटिंग हॉल, वेटिंग रूम सहित लगभग पंद्रह वातानुकूलित कमरों के अलावा अन्य कई अत्याधुनिक चीजों से लैस किया गया है एवं आने वाले समय में इसे और अधिक सुविधा युक्त बनाये जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
मौके पर विनोद यादव, अभिमन्यु यादव, रंजीत यादव, गुड्डू कुमार, हरिहर प्रसाद जायसवाल, संजीव जायसवाल, जगदेव प्रसाद जायसवाल, राहुल यादव, सत्येन्द्र यादव, नरेन्द्र राय, रामाकांत राय समेत अन्य मौजूद थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "घोड़ासहन में आधुनिक सुविधाओं से लैस दिव्या पैलेस मैरेज हॉल का हुआ उद्घाटन"
Post a Comment