युवा समाजसेवी अनिकेत रंजन चुनाव मैदान में, राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने पिपरा से बनाया विधानसभा उम्मीदवार

युवा समाजसेवी अनिकेत रंजन चुनाव मैदान में, राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने पिपरा से बनाया विधानसभा उम्मीदवार


Aniket Ranjan mla Candidate Pipra

पिपरा (Pipra):
पिपरा विधान सभा के सभी बूथ अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष भाइयो ने पिपरा के मठ पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया, जहां सभी साथियों एवं कार्यकर्ता भाइयों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। 

वहीं 17 पिपरा विधानसभा क्षेत्र के राजपा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने बताया कि पिपरा विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया गया है। जीतने के बाद पिपरा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क के माध्यम से एनएच 28 से जोड़ा जाएगा। पिपरा विधानसभा क्षेत्र के हर पंचायत में एक उप स्वास्थ्य केंद्र होगा एवं वहां पर हर प्रकार के प्राथमिक उपचार की सुविधा होगी।

वहीं अनिकेत रंजन ने कहा कि इस बार पिपरा क्षेत्र की जनता बाहरी उम्मीदवार चाहे कोई भी हो, किसी को समर्थन नहीं करेगी। पिपरा क्षेत्रीय जनता ने अपना बेटा अपना नेता अनिकेत रंजन के रूप में चुन लिया है। इस बार कोई नेता नहीं पिपरा का बेटा यहां का विधायक बनेगा। वहीं मौके पर सभी ने राजपा के टिकट से अनिकेत रंजन को जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।

इस अवसर पर अनिकेत अर्जुन, विशाल कुमार, धीरज जैन, गोलु सिंह, डॉ नितेश कुमार, कुंदन कुमार, अभिषेक पाण्डेय, सूरज सागर, मनोरंजन कुमार, लालबाबू ठाकुर, उज्जवल कुमार, कुणाल कुमार पांडे, रंजीत ठाकुर गुरुजी, संजय शाह, मदन साह, धीरज कुमार साह, संजय शाह,  अजय साह, डॉ नितेश कुमार, विशाल कुमार,वरुण कुमार पांडे, मनीष चौधरी, अमित राजा, छोटू ठाकुर, रामप्रवेश ठाकुर, डॉ नितेश कुमार, शिवम कुमार, सम्राट कुमार, अमित कुमार, उपेन्द्र साह, उपाध्याय रमेश कुमार आदि के साथ सैकड़ो साथी उपस्थित थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "युवा समाजसेवी अनिकेत रंजन चुनाव मैदान में, राष्ट्रीय जन जन पार्टी ने पिपरा से बनाया विधानसभा उम्मीदवार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article