
डंडा नदी के पानी में डुबने से एक व्यक्ति की मौत
चकिया (Chakia): थाना क्षेत्र के गांव गवंद्रा में रविवार को पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी राकेश पासवान 35 के रूप में की गई है।
घटना बाबत मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने भैंस को नहलाने के लिए गांव के समिप से गुजरने वाली डंडा नदी में गया था कि गहरे पानी में चला गया। वहीं गांव के ही दूसरे लोग मवेशियों को नहलाने के लिए नदी में गए तो मृतक का शव पानी में तैरता देखा डुबने का शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग एकत्र हुए तो शव को पानी से बाहर निकाला गया।
अचानक डूब कर मरने की खबर से परिजन सहित गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक अपने परिवार का अकेला कमाउ सदस्य था मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण करता था। अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है। मृतक अपने पीछे पत्नी दो पुत्र व तीन पुत्रियां छोड़ गए हैं
समाचार प्रेषण तक सूचना पर पहुचीं पुलिस शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी थी।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "डंडा नदी के पानी में डुबने से एक व्यक्ति की मौत"
Post a Comment