
आज चौथे दिन माता कूष्मांडा देवी की करें पूजा
चकिया (Chakia): श्री शुभ संवत २०७७ , आश्विन शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 कूष्मांडा देवी पूजन
मन्त्र-
ॐ सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्मांडा शुभदास्तु मे
नवरात्रि के चौथे दिन कूष्मांड माता को मालपुए का भोग लगाएं। इससे बुद्धि और कौशल का विकास होने के साथ-साथ निर्णय शक्ति बढ़ती है।
सभी 12 राशियों के लिए शुभ विशेषकर तुला और धनु राशि के लिए
मां कूष्मांड के शरीर की कांति और प्रभा हजारों सूर्य के समान ही अलौकिक है। इसलिए माता को नारंगी या लाल वस्त्र अर्पण करें।
साधक नारंगी लाल या पीले रंग के वस्त्र धारण करके पूजा में बैठें।
देवी के चौथे स्वरुप की पूजा करने से मनुष्य के पास रोग और शोक कभी नहीं भटकते हैं। एक और दो शुभ अंक है।
आज के दिन पूजा करने से दैहिक, दैविक और भौतिक श्रापों से मुक्ति मिलती है। आयु, यश, बल और आरोग्य प्राप्त होता है। आधियों-व्याधियों से मुक्ति मिलती है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "आज चौथे दिन माता कूष्मांडा देवी की करें पूजा"
Post a Comment