निर्दलीय से हुंकार भरी चिरैया के पूर्व विधायक श्री अवनीश कुमार सिंह

निर्दलीय से हुंकार भरी चिरैया के पूर्व विधायक श्री अवनीश कुमार सिंह

निर्दलीय से हुंकार भरी चिरैया के पूर्व विधायक श्री अवनीश कुमार सिंह

पताही (Patahi):  चिरैया और ढाका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री अवनीश कुमार सिंह जी चिरैया विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार आ रहे हैं।


श्री सिंह ने बताया कि मेरा नॉमिनेशन दिनांक 20 अक्टूबर मंगलवार रोज होगा।


जैसे ही यह खबर उनके कार्यकर्ताओं तक पहुंची मानो उनके बीच ऐसी लहर दौड़ गई जिससे कि उन्होंने अभी ही चिरैया विधानसभा क्षेत्र का है विधायक घोषित कर दिया हो।


बताते चलें कि बिहार के सबसे हॉट सीट चिरैया विधानसभा क्षेत्र से इस बार कई निर्दलीय उम्मीदवार खुद का दावेदारी ठोक रहे हैं। 


इस विधानसभा क्षेत्र से जब हमारी टीम ने पड़ताल किया तो सब लोगों का यही कहना है इस बार पार्टी की राजनीति नहीं है इस बार व्यक्ति विशेष को चुनना है जो जानता कि हर समस्या का समाधान कर सके जिनकी पहुंच प्रशासन तक हो जिससे क्षेत्र के क्राइम को रोका जाए ।


अवनीश कुमार सिंह समर्थक श्री नीरज पांडे, श्री संतोष कुमार मिश्रा, राजा कुमार, विक्रम कुमार, चंदन कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाया।


संपादकीय






0 Response to "निर्दलीय से हुंकार भरी चिरैया के पूर्व विधायक श्री अवनीश कुमार सिंह"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article