
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगा स्वास्थ्य की हुई जांच
बंजरिया (Banjariya): बाढ़ का गंदा पानी कई दिनों तक एक ही जगह एकत्र हो जाने से लोगों में बिमारी के लक्षण उत्पन्न होने लगते है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कुछ समाजिक कार्यकर्ता एक नया तरिका इख्तियार करते हुए। मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर मानवता का पैगाम पेश किया गया है।
बता दें कि जिले के बंजरिया प्रखंड के सुंदरपुर गांव में मंगलवार को नि: शुल्क चिकित्सा सिविर हिंदुस्तान अवाम वॉइस & ऑर्गेनाइजेशन (HAVO) एवं BigOHealth द्वारा आयोजित किया गया। जिसमे 250 से अधिक बाढ़ प्रभावित पीड़ित मरीजों का नि: शुल्क इलाज किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सक डॉ० आशुतोष कुमार, एवं डा० अभीषेक, डा०कुनाल किशोर, डा० राज कुमार गुप्ता, डा० अरविंद कुमार साथ ही हिंदुस्तान अवाम वॉइस & ऑर्गेनाइजेशन संस्थापक सह अध्यक्ष अतिकुर रहमान, गौरव कुमार, शुभम श्रेयस, रितेश रंजन, अविनेश कुमार, गालिब शेख, सदरे आलम, इमरान, समशाद आलम, गुड्डू अंसारी समिर आलम, अमन शेख सहित कई नौजवान ग्रामीण मौजूद थें।
न्यूज़ डेस्क
dewas news
ReplyDelete