मां वैष्णो अल्ट्रासाउंड सेंटर का हुआ शुभारंभ

मां वैष्णो अल्ट्रासाउंड सेंटर का हुआ शुभारंभ


nagar panchaayat kshetr ke praathamik svaasthy kendr ke bagal mein maan vaishno altraasaund sentar ka udghaatan chikitsa padaadhikaaree do shravan paasavaan evan do aar ke dube ne sanyukt roop se kiya.

केसरिया (Kesariya):
(संसू)नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में मां वैष्णो अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण पासवान एवं डॉ आर के दुबे ने संयुक्त रूप से किया। 


डॉ पासवान ने कहा कि आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी व्यक्तियों को अपने स्वास्थ्य पर विषेश ध्यान देने की आवश्यकता है जिसके लिए हमें हमेशा अपने स्वास्थ्य संबंधी परिक्षण कराते रहना चाहिए। 


वहीं मां वैष्णो अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं पैथोलॉजी सेंटर के व्यवस्थापक दिपेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे इस सेंटर पर कलर डापॅलर 4D मशीन के द्वारा सभी प्रकार का अल्ट्रासाउंड किया जाता है जो कि नए पद्धती का मशीन है।


मौके पर डॉ बी. के. राय, डॉ आर के दुबे, डॉ राजन कुमार, डॉ राकेश कुमार,डा एस एच श्रीवास्तव, डॉ भोला सिंह, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, राजकुमार प्रसाद, अनिल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट







0 Response to "मां वैष्णो अल्ट्रासाउंड सेंटर का हुआ शुभारंभ"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article