
चंपारण जिले के लाल हुए "देव गुरू बृहस्पति" सम्मान से सम्मानित
केसरिया (Kesariya): (संसू) चंपारण के लाल केसरिया प्रखण्ड अंतर्गत नयागाॅव निवासी ज्योतिष जगत् के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य, आचार्य डॉo बाल्मीकि प्रसाद (गोल्ड मेडिलिस्ट ) जी को "इन्डियन वास्तु एवं एस्टरोलॉजिकल रिसर्च सेंटर ओडीसा -भुवनेश्वर के संस्थापक एव अध्यक्ष श्री पियुष पिपासू दास सर और नेशनल प्रेसिडेंट श्री मति स्वागतिका पति मेम द्वारा दूरस्थ ज्योतिषीय प्रतियोगी परीक्षा के अन्तर्गत वरिष्ठ सम्मान "देव गुरू बृहस्पति "सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अत्यंत सरल स्वभाव के धनी और ज्योतिष जगत् के प्रख्यात विद्वान ज्योतिष आचार्य डॉo बाल्मीकि प्रसाद जी ने बताया कि संसथान के अध्यक्ष डॉo श्री पियुष पिपासू दास सर और श्री मति स्वागतिका पति मेम के द्वारा तीसरा सफल आयोजन रास्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय का आयोजन किया गया था। जिससे संस्था के द्वारा मुझे राष्ट्रीय स्तर पर "देव गुरू बृहस्पति सम्मान "से सम्मानित किया गया है।
डॉo प्रसाद ने संस्था के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट डॉo पियुष पिपासू दास एव श्री मती स्वागतिका पति मेम जी को इस सम्मान के प्रति आभार और साधुवाद देते हुए संसथान से जुड़े समस्त सम्माननीय एवं विद्वान गुरूजनों के कृपा पात्र को हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया ।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट
0 Response to "चंपारण जिले के लाल हुए "देव गुरू बृहस्पति" सम्मान से सम्मानित"
Post a Comment