चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला पताही में फ्लैग मार्च

चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला पताही में फ्लैग मार्च

Police Flage March in Patahi

पताही (Patahi): पुलिस ने शांति पूर्वक विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में अद्योगिक पुलिस बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च पताही झंडा चौक से, नन्हकार, मिर्जापुर, कोदरिया, सुगापिपर, रंगपुर बाजार, जिहुली आदि गांवों में निकाला गया। साथ ही लोगो को भयमुक्त होकर मतदान करने का अपील किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने के कई गांवों में छापेमारी भी की। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति पूर्वक चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है , फ्लैगमार्च में दरोगा अजित सिह, शिव जलेंद्र सिंह, एसएन दास के साथ दर्जनों अद्योगिक पुलिस बल शामिल थे।

पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट




0 Response to "चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला पताही में फ्लैग मार्च"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article