
ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत
चकिया (Chakia): थाना क्षेत्र के सेमरा स्थित टॉल प्लाजा के समीप रविवार हुई सड़क दुर्घटना मे मुजफ्फरपुर थाना मुसहरी के राजवाडा़ भगवान निवासी बाइक सवार उमेश साह(30) की मौत हो गई। घटना रविवार दिन के ढ़ाई बजे की बताई जाती है।
घटना के संबध मे मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर राजवाड़ा भगवान से गोपालगंज जा रहा था। इसी दौरान सेमरा टॉल प्लाजा के पास साईड लेने के क्रम मे विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से मृतक के बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना मे बूरी तरह घायल उमेश साह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना मे उक्त ट्रैक्टर भी एनएच के किनारे पलट गया और ट्रेक्टर चालक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया।
घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजा जाएगा। मृतक के परिजनों को मोबाइल से सूचना दे दी गई है। परिजनो के आने का इंतजार किया जा रहा था।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत"
Post a Comment