स्वास्थ्य कर्मी एवं कुरियर को मिली ग्रीन चैनल की जानकारी

स्वास्थ्य कर्मी एवं कुरियर को मिली ग्रीन चैनल की जानकारी

Medical meeting in Patahi

पताही (Patahi): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन लाल प्रसाद की अध्यक्षता में ए एन एम एवं वेक्सीन कुरियर का आज ग्रीन चैनल के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया। ग्रीन चैनल के संबंध में बिस्तृत जानकारी देते हुवे डॉ प्रसाद ने बताया कि मौजुदा समय मे स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर करने का प्रयास जारी है।

इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में आरोग्य दिवस ग्रीन चैनल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ए एन एम एवं कुरियर को दवा एवं अन्य सामग्रियों की आपूर्ति सृंखला को सुदृढ़ करने की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु विस्तृत जानकारी दिया गया। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबन्धक अनिल कुमार ने बताया कि ग्रीन चैनल के लागू हो जाने से अब ए एन एम ,आशा कार्यकर्ओं को आरोग्य दिवस के दिन सत्र अस्थल पर अधिक समान ढोने से निजात मिलेगी। साथ ही उन्हें उनके सत्र अस्थल पर सभी दवाये एवं स्वास्थ्य किट उपलब्ध हो सकेंगे जिससे कि आरोग्य दिवस को अधिक बल मिल सके।

स्वास्थ्य विभाग के इस कार्य क्रम में केयर इंडिया न केवल तकनीकी सहयोग नहीं बल्की कार्यक्रम की सफलता के लिये ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र स्थल पर ए ,वी ,डी बैग उपलब्ध करा रहा है। केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रीन चैनल के लागू हो जाने से आशा एवं ए ,एन ,एम के सहयोग से समुदाय स्तर पर गर्भावस्था,मातृ शिशु पोषण, परिवार कल्याण एवं प्रतिरक्षण संबंधी सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करना एवं उसकी गुणवत्ता में  सुधार किया जाएगा। 

मौके पर बी सी एम प्रमोद बैठा,केयर इंडिया के आई,सी,टी देवेन्द्र कुमार दिवाकर,ए, एन ,एम लालमणी, रामकली,संगीता,कुरियर विनोद सिंह,प्रेम सागर इत्यादि उपस्थित थे।

पताही से संतोष राऊत की रिपोर्ट

0 Response to "स्वास्थ्य कर्मी एवं कुरियर को मिली ग्रीन चैनल की जानकारी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article