
क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और बडे-बडे क्रिकेट टूर्नामेंट में जाकर क्षेत्र का नाम रौशन करते है:-विधायक डॉ राजेश कुमार
केसरिया (Kesariya): (संसू) प्रखंड क्षेत्र के सेमुआपुर में फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉक्टर राजेश कुमार ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन से क्षेत्र के क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और बडे-बडे क्रिकेट टूर्नामेंट में जाकर क्षेत्र का नाम रौशन करते है। साथ ही इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की खुब सराहना की।
वही रॉक स्टार क्रिकेट एकेडमी बनाम सेमुआपुर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉक स्टार क्रिकेट एकेडमी की टीम 67 रन बना कर सीमट गई।जबाब में सेमुआपुर की टीम ने 01 से पराजीत हो गई।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच श्रीकांत मैन ऑफ द सीरीज खुर्रम खान को विधायक डाँक्टर राजेश कुमार के द्वारा दिया गया।
इस मौके पर बिस्मिल आलम,जफर एकबाल,मोo जाहिद,रोहित यादव,विकास सिंह,तेज खान,नाहिद समीम,नजरुल इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट
0 Response to "क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और बडे-बडे क्रिकेट टूर्नामेंट में जाकर क्षेत्र का नाम रौशन करते है:-विधायक डॉ राजेश कुमार"
Post a Comment