एएनएम के सप्ताहिक बैठक में शामिल हुये डीआईओ डाक्टर शरदचंद्र शर्मा

एएनएम के सप्ताहिक बैठक में शामिल हुये डीआईओ डाक्टर शरदचंद्र शर्मा

Anm meeting in Chakia

चकिया (Chakia): डीआईओ डाक्टर शरदचंद्र शर्मा मंगलवार को  अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल के सभागार में होने वाले एएनएम तथा आशा फैसिलिटेटर व कुरियरों सप्ताहिक बैठक में भाग लिया।

इस दौरान डीआईओ ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वकांक्षी पल्स पोलियो उन्मूलन व टीकाकरण कार्य को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से चलाने व कोरोना महामारी के बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने के लिए बैठक में शामिल एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, कुरियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

वहीं बताया कि अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात शिशु को बीसीजी, हेपेटाइटिस बी तथा आईपीबी का टीका देना अनिवार्य है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मीयो बराबर प्रेरित करते रहना पड़ता है ताकि एक भी शिशु टीका से बंचित न रहे क्योंकि नवजात  शिशु को जीवन में एक ही बार यह जीवन रक्षक टीका दिया जाता है।

मौके पर जिला से आये  यूनिसेफ के डॉ धर्मेंद्र डीटीएल अजय भगत डीपीसी भारत भूषण डीएएम आशुतोष व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन बीएचएम श्रीवास्तव बीसीएम धर्मेंद्र कुमार लेखपाल मनोज कुमार व रजनीश कुमार, सुजीत कुमार दीपक सहित अन्य   मौजूद थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "एएनएम के सप्ताहिक बैठक में शामिल हुये डीआईओ डाक्टर शरदचंद्र शर्मा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article