
पिपरा में पंद्रह और कल्याणपुर में नव प्रत्याशी है मैदान में
चकिया(Chakia): दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पिपरा 17 विधानसभा से अट्ठारह तथा कल्याणपुर 16 विधानसभा से नौ प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र अनुमंडल कार्यालय में बने नामांकन केंद्र पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के समक्ष दाखिल किया था।
जिसमें पिपरा विधानसभा से अठारह नामांकन में स्क्रूटनी के दौरान एक प्रत्याशी अभय कुमार का उम्र सीमा को लेकर रद्द कर दिया गया।
वहीं सोमवार को नाम वापसी के दौरान दो प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ( राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी) तथा निर्दलीय के रूप में कृष्णार्जुन कुशवाहा ने अपना अपना नाम वापस लिया।
बचे पंद्रह प्रत्याशियों में सीपीआईएम के राजमंगल प्रसाद, भाजपा के श्यामबाबू प्रसाद यादव, रालोसपा के सुभाष कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी के अंकुश कुमार सिंह, राष्ट्रीय जन जन पार्टी के अनिकेत रंजन, जनता दल राष्ट्रवादी की तुप्ती कुमारी, स्वभिमान पार्टी की रानी कुमारी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के रामचंद्र साह, बहुजन मुक्ति पार्टी के ललित कुमार सिंह तथा निर्दलीय के रूप में अजय कुमार शुक्ला, अफजल, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, अशोक कुमार सुमन, मोहम्मद मुमताज आलम, श्यामनंदन कुमार अपना अपना किस्मत आजमायेंगे ।
वहीं कल्याणपुर 16 विधानसभा से नौ प्रत्याशियों में बसपा के बदिउजमा,राजद के मनोज कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी के सचिंद्र प्रसाद सिंह, जनता दल राष्ट्रवादी से माला ठाकुर, जन अधिकार पार्टी के सत्यम यादव, भारतीय विकास दल यूनाइटेड के सुबोध कुमार ठाकुर व निर्दलीय के रूप में मुनेश्वर तिवारी तथा राजेश कुमार सिंह व रितुराज पांडे अपना-अपना भाग्य आजमायेंगे।
चकिया से अमृतेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "पिपरा में पंद्रह और कल्याणपुर में नव प्रत्याशी है मैदान में"
Post a Comment