
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर किशोर घायल
चकिया (Chakia): थाना क्षेत्र स्थित बनरझूला चौक के समीप स्थित एन एच पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर एक किशोर गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना शनिवार देर शाम की बताई जाती है।
घटना के बारे मे बताया जाता है कि बनरझूला गांव निवासी रवि कुमार 16 वर्ष पिता प्रभु भगत चकिया बाजार से सामान खरीदकर साइकिल से घर लौट रहा था कि तेज रफ्तार से आते अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गया, जिससे रवि गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
इधर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनो ने घायल किशोर को चकिया रेफरल अस्पताल पहूंचाया जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों से उसे रेफर कर दिया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "अज्ञात वाहन की चपेट में आकर किशोर घायल"
Post a Comment