केसरिया में शानदार स्वागत जाप प्रत्याशी रिंकू पाठक का.......

केसरिया में शानदार स्वागत जाप प्रत्याशी रिंकू पाठक का.......

केसरिया में शानदार स्वागत जाप प्रत्याशी रिंकू पाठक का

केसरिया (Kesariya): (संसू)प्रखंड क्षेत्र में जाप का टिकट लेकर केसरिया डिलीया बजार के समीप पहुंचे रिंकु पाठक उर्फ रजनीश कुमार पाठक का कार्यकताओं ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया। 


सुबह से ही सभी कार्यकर्ता ने मोतिहारी के बोर्डर डिलीया बाजार पर अपने प्रत्याशी के आगमन को लेकर खड़े थे। जैसे ही उनका काफिला आया वैसे कार्यकताओं ने फुल माला से प्रत्याशी को ढक दिया एवं रिंकु पाठक जिन्दाबाद के नारे से वातावरण गुंजायमान हो उठा।


वहीं सभी कार्यकर्ताओं का जोश देखकर रिंकु पाठक ने सभी का अभिवादन किया एवं कहा कि जब कार्यकताओं के द्वारा इतना प्रेम एवं समर्थन मिल रहा है तो मेरे जीत को कोई नहीं रोक सकता। 


वहीं रिंकु पाठक ने स्थानीय केशरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की एवं अपने जीत के लिए भगवान से प्रार्थना की। वहीं रिंकु पाठक ने कहा कि जाप प्रमुख पप्पू यादव ने जिस विश्वास से मुझे टिकट दिया है। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरुगा और मुझे जनता का आशीर्वाद चाहिए 


केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट




0 Response to "केसरिया में शानदार स्वागत जाप प्रत्याशी रिंकू पाठक का......."

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article