डीलर के मनमानी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया आवेदन

डीलर के मनमानी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया आवेदन

Villagers application against dealar in Chakia

चकिया (Chakia): प्रखंड क्षेत्र के पंचायत कुड़िया के दो अलग-अलग जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के खिलाफ उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बीडीओ सह एमओ अब्दुल क्यूम को आवेदन देकर डिलर पर मनमानी करने का आरोप लगाया है तथा मामले की जांच की माग की है। 

आवेदकों ने दिये गये  आवेदन में कहा है कि राशन के लिए डीलर के पास जाने पर उनके द्वारा मनमानी रवैया अपनाया जाता है व वजन कम तथा राशि अधिक ली जाती है तथा कुछ पुछने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है सहित अन्य बात कही है। इस बाबत बीडीओ सह एमओ ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जाएगी।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "डीलर के मनमानी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया आवेदन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article