भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के केसरिया अंचल सचिव समेत अंचल कमेटी के सभी सदस्यों ने दिया अपने पदों से सामुहिक इस्तीफा

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के केसरिया अंचल सचिव समेत अंचल कमेटी के सभी सदस्यों ने दिया अपने पदों से सामुहिक इस्तीफा

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के केसरिया अंचल सचिव समेत अंचल कमेटी के सभी सदस्यों ने दिया अपने पदों से सामुहिक इस्तीफा

केसरिय(Kesariya): (संसू)प्रखंड क्षेत्र में वामपंथियों का गढ़ कहे जाने वाला कमरेट पीतांबर सिंह की धरती केसरिया से लगातार 1953 से 2015 तक चुनाव लड़ने वाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अचानक टिकटों के खरीद बिक्री के कारण केसरिया सीट नहीं मिलने से आक्रोशित केसरिया अंचल तथा जिला में कार्य करने वाले केसरिया के लोग सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे दिए।


केसरिया अंचल सचिव निजामुद्दीन खां की अध्यक्षता में बैठक की गई तथा सामूहिक निर्णय लिया गया कि अब भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पुरानी कम्युनिस्ट पार्टी नहीं रही जिला तथा राज्य के लोग पार्टी हित से बढ़कर अपना हीत सोचने लगे हैं जिसके कारण पार्टी की यह दशा हुई है 1953 से आज तक हम लगातार चुनाव लड़ते आए हैं आखिर क्या कारण हुआ कि इस बार टिकट नहीं मिला।


पूर्व सचिव गया प्रसाद ने कहा कि हम लोग के साथ धोखा किया गया है बार-बार राज्य तथा जिला के लोग तसल्ली देते आए और जब टिकट लेने की बारी आई तब टिकट दूसरे खेमे में चल गया बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि अब तक केसरिया विधानसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पितांबर सिंह के नेतृत्व में चार बार और जमुना यादव के नेतृत्व में दो बार प्रतिनिधित्व कर चुका है वही इसके विपरीत दूसरे पार्टी के लोग इसके आधे भी प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए हैं बावजूद इसके टिकट नहीं मिला पार्टी के लिए काफी दुखद है।


मौके पर निजामुद्दीन खान, गया प्रसाद, त्रिभुवन प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, राम बृक्ष सहनी, गणेश साहनी, राजेंद्र सिंह, हृदय नारायण प्रसाद, रामाधार मिश्रा, हरि शंकर पासवान इत्यादि उपस्थित थे।


केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट




0 Response to "भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के केसरिया अंचल सचिव समेत अंचल कमेटी के सभी सदस्यों ने दिया अपने पदों से सामुहिक इस्तीफा"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article