
लायन्स क्लब ऑफ चकिया एवम् अनुमंडल प्रशासन चकिया के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का हुआ आयोजन
चकिया (Chakia): लायन्स क्लब ऑफ चकिया एवम् अनुमंडल प्रशासन चकिया के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार एवं डीएसपी संजय कुमार तथा लायन्स क्लब के संरक्षक अनिल यादव अध्यक्ष सत्यम वत्स सचिव विशाल जायसवाल ने की।
लोगों में जागरूकता को लेकर प्रखंड परिसर से दौड़ शुरू हुआ जो सुभाष चौक होते हुये श्री चकिया गौशाला पहुँच समाप्त हुआ।कार्यक्रम के पूर्व पदाधिकारी व अन्य ने प्रखंड परिसर स्थित महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान एसडीओ ने कहा कि फिट रहने के लिए मोर्निंग वाक एंवम अन्य शारीरिक व्यायाम जरूरी है इसके लिए समाज को जागरूक करना आवश्यक है। ईस तरह का कार्यक्रम मोतिहारी के बाद चकिया में आयोजित किया गया है जो हर्ष की बात है।साथ ही कहा कि होने वाला विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष के ऊपर तथा कोरोना पोजेटिव मरीज या थर्ड जेंडर अगर बूथ पर आकर वोट देना चाहते है तो ठीक है नही तो उन्हें उनके घर पर पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट की सुविधा दिया जाएगा।
वही डीएसपी संजय कुमार ने लोगो से निर्भीक हो कर वोट देने की बात कही।साथ ही लोगो को प्रतिदिन दौड़ लगाने एवं व्यायाम करने की बात कही।लायन्स के सत्यम वत्स ने कहा कि केंद्र सरकार एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा विगत 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए 'हम फिट तो इंडिया फिट' के तहत रन का कर आयोजित कराने के लिए दिशा निर्देश दिया था।
वहीं विशाल जायसवाल ने कॉरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु रोज योग प्राणायाम के आवश्यकता पर बल दिया। मौके पर अनुमंडल खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अरुण सिंह, बीडीओ अब्दुल क्यूम सीओ राजकिशोर साह तथा दया शंकर बजाज,संदीप सुल्तानिया,संजय मोदी,जयप्रकाश यादव, लायन्स क्लब के अनिल यादव,सत्यम वत्स,विशाल जायसवाल, कुंवर संदीप, ओमप्रकाश कुमार,रवि प्रकाश, डॉ संदीप कुमार, राम पुकार पासवान, सत्यम द्विवेदी,अभिषेक त्रिपाठी,डॉ रब्बानी सहित अन्य उपस्थित थे।वही युवा संघर्ष शक्ति से मुना सिंह, संतोष सिंह, मुना गुप्ता एवम् रौशन कुमार,सचिन राज सहित अन्य मौजूद थे।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "लायन्स क्लब ऑफ चकिया एवम् अनुमंडल प्रशासन चकिया के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया फ्रीडम रन का हुआ आयोजन"
Post a Comment