
चिरैया से बीजेपी का टिकट लालबाबू गुप्ता के कंफर्मेशन को लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष
पताही (Patahi): चिरैया विधानसभा क्षेत्र से लालबाबू प्रसाद गुप्ता का बीजेपी से टिकट कंफर्म हुआ। शाम को जब लालबाबू प्रसाद गुप्ता अपने आवास पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह टिकट मेरी अच्छे कार्य का फल है। आगे भी जीतने के बाद मैं पूरे विश्वास से जनता के साथ उतरूंगा। हर दुख और सुख में जनता का साथ देते आया हूं, देते रहूंगा।
वहीं पताही प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान ने बताया कि जनता को विश्वास था कि फिर से दोबारा लालबाबू प्रसाद जी को ही टिकट मिले। हमें बहुत खुशी हो रही है। मेरे तरफ से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को कोटि कोटि प्रणाम। हम लोगों पर जो भरोसा किए हैं पार्टी के लोग। हम लोग हर संभव प्रयास कर चिरैया विधानसभा से लालबाबू प्रसाद गुप्ता जी को विजयी बना कर विधानसभा भेजने के कार्य करेंगे।
वहीं उपेंद्र शाह ने बताया कि यह खुशी हम कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं हैं बल्कि पूरे चिरैया विधानसभा की जनता की खुशी है और जनता चाह रही थी दोबारा लालबाबू प्रसाद ही आएं।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "चिरैया से बीजेपी का टिकट लालबाबू गुप्ता के कंफर्मेशन को लेकर कार्यकर्ताओं में हर्ष"
Post a Comment