अपराधियों के हौसले बुलंद सीएसपी संचालक पर चलीं गोली

अपराधियों के हौसले बुलंद सीएसपी संचालक पर चलीं गोली

Bullet fire on CSP Operator

केसरिया (Kesariya):
(संसू) थाना क्षेत्र के लालाछपरा चौक पर भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक अनील सिंह पर अपराधियों ने लुट के नियत से फायरिंग की। 

सीएसपी संचालक अनील सिंह ने केसरिया थाना में लिखित आवेदन दिया है कि आज सुबह 8.30 बजे मैं अपने सीएसपी पर जा रहा था। इसी क्रम में एक बिना नंबर के अपाची बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने  मेरा बैग छिनने का प्रयाश करने लगे नहीं देने पर उनलोगो ने मुझ पर गोली चलाई  जिसमें मैं बाल बाल बच गया। गोली कि आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़े तब तक अपराधी सतरघाट कि ओर बाईक से भाग निकले। 

केसरिया पुलिस को सुचना प्राप्त होने पर  छापेमारी शुरू कर दी है जिसका पुष्टि केसरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार ने की ।

केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट




0 Response to "अपराधियों के हौसले बुलंद सीएसपी संचालक पर चलीं गोली"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article