
घोड़ासहन में फंदा से लटका हुआ युवक शव हुआ बरामद,हत्या है या आत्महत्या पुलिस जाँच में जुटी
घोड़ासहन(Ghodasahan): स्थानीय छठवां घाट अवस्थित बगीचे में सोमवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का गले में फंदा लटका हुआ शव बरामद हुआ हैस्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया है।
बताया जाता है कि उक्त युवक तीन रोज पूर्व ही बाहर से कमा कर अपने ससुराल लौटा था, मृतक की पहचान छौड़ादानो निवासी 30 वर्षीय अगम पासवान के रूप में की गई है जो अपने ससुराल घोड़ासहन के बेलगाछी मोहल्ला में ही कई वर्षों से रह कर अपना जीवन यापन करता था, मृतक के कुल 5 बच्चे बताये जाते हैं, इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतक घर का अकेला कमाऊ युवक था को घर की सारी जिम्मेवारी का निर्वाहन करता था।
वही इस घटना के बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नही हो पाया है की हत्या है या आत्महत्या बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
न्यूज डेस्क
0 Response to "घोड़ासहन में फंदा से लटका हुआ युवक शव हुआ बरामद,हत्या है या आत्महत्या पुलिस जाँच में जुटी"
Post a Comment