दुर्गा पूजा को लेकर आयोजन समिति की हुई बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर आयोजन समिति की हुई बैठक

Durga Puja Committee Chakia

चकिया (Chakia): नगर पंचायत वार्ड नम्बर सात के रानीगंज मुहल्ला में रविवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों व अन्य गणमान्यों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मोहन भार्गव ने की। 

इस दौरान  दुर्गा पूजा को सफल बनाने को लेकर विभिन्न बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा सर्व सम्मति से कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के आलोक में ही साधारण तरीके से पूजा करने का निर्णय लिया गया। 

इस बाबत समिति के दीपक जायसवाल ने बताया कि बीते कई वर्षों से रेलवे स्टेशन के बाहर स्थित परिसर  में  दुर्गा पूजा भक्तिभाव माहौल में आयोजन होता आ रहा था, परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन को ध्यान में रख कर साधारण तरिके से पूजा करने का निर्णय लिया गया। 

इसके लिए  पंडाल निर्माण, मूर्ति निर्माण, लाइट सहित अन्य डिकोरेशन में कटौती की गयी है। वहीं पूजा का स्थान भी बदल दिया गया है। स्टेशन परिसर के नजदीक ही एक नवनिर्मित निजी हॉल में किया जाएगा।

मौके पर दीपक जायसवाल, रंजीत कुमार, नरेश गुप्ता, छोटन वर्मा, बन्टू गुप्ता, पप्पू कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, धीरज कुमार, रामबाबू गुप्ता, कुणाल गुप्ता,राजा सिंह, सोनू कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, संदीप कुमार, संजीत कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट




0 Response to "दुर्गा पूजा को लेकर आयोजन समिति की हुई बैठक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article