
महिला शिक्षिकाओं को चुनाव कार्य से मुक्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी को दिया गया आवेदन
घोड़ासहन (Ghodasahan): बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में महिला कर्मीयो को चुनाव कार्य से मुक्त करने के लिए शिक्षक न्याय मोर्चा के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने जिला निर्वाचन पदाधकारी को आवेदन दिया है।
दिये गये अवेदन में बताया गया है कि महिला शिक्षिका को पहली बार चुनावी कार्य में लगाया गया है। इसमें भी बहुत शिक्षिका को पीठासीन पदाधिकारी भी बनाया गया है। महिला शिक्षिका को पहली बार चुनाव कार्य संपादित करने में बहुत परेशानी है, क्योंकि उनके सामने पारिवारिक समस्या खड़ी हो जायेगी।
जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि मोतिहारी जिले में दो चरणों में चुनाव होना है। आवश्यकता अनुसार पुरुष शिक्षकों को दोनों चरणों में चुनावी कार्य में लगा कर महिला शिक्षिकाओं को चुनावी कार्य से मुक्त करने का आग्रह किया है।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, घोड़ासहन शिक्षक संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह, संतोष सिंह, विकास कुमार आदि शामिल थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "महिला शिक्षिकाओं को चुनाव कार्य से मुक्त करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी को दिया गया आवेदन"
Post a Comment