केसरिया में राजद प्रत्याशी को काला झंड़ा दिखा कर, मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे

केसरिया में राजद प्रत्याशी को काला झंड़ा दिखा कर, मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे

केसरिया में राजद प्रत्याशी को काला झंड़ा दिखा कर, मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे

केसरिया (Kesariya): केसरिया पहुंचे राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा का राजद कार्यकार्ताओं ने फुल माला पहना कर स्वागत किया।


वही संतोष कुशवाहा जिन्दाबाद के नारे लगे, अपार जनसमर्थन देखकर निवर्तमान विधायक का समर्थन घबड़ाहट मे आकर प्रत्याशी का काला झंड़ा दिखा कर विरोध मे नारे लगाने लगे।


वहीं राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने स्थानीय केशरनाथ धाम पर पूजा अर्चना कर चुनाव मे सफल बनाने की मन्नत मांगी।


वही उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने हम जैसे साधारण कार्यकर्ता को टिकट से नवाजा है जो केसरिया क्षेत्र की जनता के लिए मिशाल कायम किया है।


वहीं केसरिया विधानसभा की जनता पर पूरा विश्वास है, जनता जनार्दन जो करेगी वो हमे सर्वमान्य होगा। जब इवीएम खुलेगा तो मालूम चलेगा कि संतोष कुशवाहा इस केसरिया के लिये कितना लोकप्रिय है।


इस मौके पर कौशल राजवीर, मासुम खान,अतूल कुमार,अरविंद प्रसाद, कुणाल राज,श्रीबालाजी प्रसाद, अमीत कुमार, मंजय लाल कुमार, सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।


केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट




0 Response to "केसरिया में राजद प्रत्याशी को काला झंड़ा दिखा कर, मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article