
आज द्वितीय स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की करे पूजा
चकिया (Chakia): श्री शुभ संवत २०७७, आश्विन शुक्ल पक्ष , द्वितीया , ब्रह्मचारिणी पूजन 18 अक्टूबर 2020 रविवार। द्वितीय दिवस का शुभ रंग : श्वेत
नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रहमचारिणी का पूजन होता है जिन्हें श्वेत रंग बहुत प्रिय है।
साधक क्रीम या सुनहरे और लाल या हरे रंग के वस्त्र पहनकर माता की पूजा करें। सच्चे मन से पूजा करने वाले मनुष्य के मन की सारी मुरादें पूरी होती है मन कर्तव्य पथ से विचलित नहीं होता है ।
देवी के दूसरे स्वरूप की पूजा से तप, त्याग, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है मनोकामनाएं पूरी करने वाली भगवती का नाम उमा भी है ।
किस राशि के लिए शुभ
सभी 12 राशियों के लिए शुभ, विशेषकर मेष राशि के लिए अति उत्तम |
ध्यान
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलु| देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ||
आज के दिन ब्रह्मचारिणी माता को मिश्री या शक्कर का भोग लगाए | आयु वृद्धि होता है ।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "आज द्वितीय स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की करे पूजा"
Post a Comment